Get App

Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट मामले में NIA को बड़ी सफलता, आत्मघाती हमलावर उमर का दूसरा प्रमुख साथी जसीर गिरफ्तार

Delhi terror attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लाल किले के नजदीक हुए कार विस्फोट मामले में श्रीनगर से सक्रिय सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया है। इस महीने की शुरुआत में लाल किला के पास हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:50 PM
Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट मामले में NIA को बड़ी सफलता, आत्मघाती हमलावर उमर का दूसरा प्रमुख साथी जसीर गिरफ्तार
Delhi Blast Case News: दिल्ली कार ब्लास्ट का मुख्य आरोपी उमर नबी के एक और करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है

दिल्ली विस्फोट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। NIA ने सोमवार (17 नवंबर) को कहा कि उसने दिल्ली कार ब्लास्ट का मुख्य आरोपी आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी के एक और करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। NIA ने लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में श्रीनगर से सक्रिय सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया है। बयान के मुताबिक वानी को दानिश के नाम से भी जाना जाता है।

उमर 10 नवंबर को लाल किले के नजदीक विस्फोटकों से भरी कार चला रहा था, जिसमें विस्फोट हुआ था। NIA ने लाल किले के पास जिस कार में धमाका हुआ था उसे चला रहे उमर उन नबी को 'आत्मघाती हमलावर' बताया है। इस धमाके में 13 लोग मारे गए थे। वानी भी एक कश्मीरी निवासी है।

NIA के मुताबिक, उसने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में गिरफ्तार आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश ने कथित तौर पर आतंकी मॉड्यूल को विशेष तकनीकी सहायता प्रदान की थी।

साथ ही घातक हमले से पहले के हफ्तों में ड्रोन में बदलाव और तुरंत रॉकेट बनाने का प्रयास शामिल था। जांचकर्ताओं का कहना है कि जसीर एक सक्रिय सह-साजिशकर्ता था। उसने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया था। उसने उसे 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी को हिला देने वाले हमले की तैयारी में मदद की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें