दिल्ली विस्फोट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। NIA ने सोमवार (17 नवंबर) को कहा कि उसने दिल्ली कार ब्लास्ट का मुख्य आरोपी आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी के एक और करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। NIA ने लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में श्रीनगर से सक्रिय सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया है। बयान के मुताबिक वानी को दानिश के नाम से भी जाना जाता है।
