Get App

Saudi Bus Accident: हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग यानी तीन पीढ़ियों की गई जान

Saudi Bus Accident: आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान भी बताई, जिसमें 70 साल के नसीरुद्दीन, 62 साल की उनकी पत्नी अख्तर बेगम, 42 साल का बेटा सलाउद्दीन, बेटियों में 44 साल की अमीना, 38 साल की रिजवाना और 40 साल की शबाना और उनके बच्चे शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:48 PM
Saudi Bus Accident: हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग यानी तीन पीढ़ियों की गई जान
Saudi Bus Accident: हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग यानी तीन पीढ़ियों की गई जान

सऊदी अरब में मदीना के पास एक सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों में एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं, जिनमें नौ बच्चे भी हैं। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले इस परिवार को शनिवार को लौटना था। मोहम्मद आसिफ ने कहा, "मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। वे आठ दिन पहले गए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौट रहे थे। रात लगभग 1.30 बजे यह दुर्घटना हुई और बस आग में जल गई। उन्हें शनिवार को लौटना था।"

NDTV के मुताबिक, आसिफ ने बताया कि इस त्रासदी से पहले वे अपने रिश्तेदारों के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा, "एक ही परिवार के 18 सदस्य - नौ जवान और नौ बच्चे - मारे गए हैं। यह हमारे लिए एक भयानक त्रासदी है।"

आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान भी बताई, जिसमें 70 साल के नसीरुद्दीन, 62 साल की उनकी पत्नी अख्तर बेगम, 42 साल का बेटा सलाउद्दीन, बेटियों में 44 साल की अमीना, 38 साल की रिजवाना और 40 साल की शबाना और उनके बच्चे शामिल हैं।

नसीरुद्दीन का रामनगर में घर हैं, जहां कोई पड़ोसी से चाबियां लेकर आया। जैसे ही उनकी बहन उस घर में दाखिल हुईं, तो वह जोर-जोर से रोने लगीं। वह चीखते हुए बोली, "मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें