सऊदी अरब में मदीना के पास एक सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों में एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं, जिनमें नौ बच्चे भी हैं। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले इस परिवार को शनिवार को लौटना था। मोहम्मद आसिफ ने कहा, "मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। वे आठ दिन पहले गए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौट रहे थे। रात लगभग 1.30 बजे यह दुर्घटना हुई और बस आग में जल गई। उन्हें शनिवार को लौटना था।"
