आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड (ARSSBL) के शेयरों ने सोमवार 17 नवंबर को अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। कंपनी के शेयर दिन में कारोबार के दौरान 5.5% तक बढ़कर 774 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह लगातार 10वां दिन है जब आनंद राठी के स्टॉक में तेजी जारी रही है। इन 10 दिनों में इस शेयर ने 52% तक की तेजी आ चुकी है।
