Get App

Stocks to Watch: Physicswallah, Emmvee, JSW Cement और Tata Power समेत ये स्टॉक्स, निफ्टी की एक्सपायरी पर होगा धमाल?

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज फिजिक्सवाला (Physicswallah), एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर (Emmvee Photovoltaic Power), जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement), टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:51 AM
Stocks to Watch: Physicswallah, Emmvee, JSW Cement और Tata Power समेत ये स्टॉक्स, निफ्टी की एक्सपायरी पर होगा धमाल?
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 388.17 प्वाइंट्स यानी 0.46% के उछाल के साथ 84,950.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 26,013.45 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो स्टॉक मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 388.17 प्वाइंट्स यानी 0.46% के उछाल के साथ 84,950.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 26,013.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो चार लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

JSW Cement, Nuvoco Vistas Corporation

नुवोको विस्टास ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स और अल्जेब्रा एंडेवर के साथ ₹200 करोड़ तक के भाव पर गुजरात के वदराज एनर्जी की होल्डिंग कंपनी एल्जेब्रा एंडेवर (Algebra Endeavour) की 100% सिक्योरिटीज के अधिग्रहण के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

Indokem

सब समाचार

+ और भी पढ़ें