Get App

Trading Ideas:ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव बयान क्या आज बाजार को देगा नई उड़ान, अनुज सिंघल से जानें अब बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा

Trading Ideas: निफ्टी बैंक ने हमारा पहला बड़ा लक्ष्य 59,000 हासिल किया। अब अगले बड़े लक्ष्य 59,500 और 60,000 हैं। एंट्री का बेस्ट जोन- 58,500-58,700 पर है। लॉन्ग सौदों का सख्त स्टॉपलॉस 58,200 पर लगाए। अभी के लिए निफ्टी बैंक में कोई बिकवाली का ट्रेड नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:31 AM
Trading Ideas:ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव बयान क्या आज बाजार को देगा नई उड़ान, अनुज सिंघल से जानें अब बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा
निफ्टी बैंक ने हमारा पहला बड़ा लक्ष्य 59,000 हासिल किया। अब अगले बड़े लक्ष्य 59,500 और 60,000 हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

ग्लोबल तेजी में हम चले नहीं तो मंदी में क्यों गिरें?हमारी मार्केट एक अलग ही चाल चल रही है। कल तो FIIs ने भी कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में खरीदारी की है। निफ्टी बैंक और मिडकैप लगातार ऑल टाइम हाई लगा रहे हैं। सिर्फ निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा सा दूर रह गया है, लेकिन ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव बयान आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हम ट्रेड डील के काफी करीब हैं। जब तक ये उम्मीद रहेगी, बड़ी गिरावट शायद नहीं आए। लेकिन ये एकतरफा चलने वाला बाजार नहीं है, यहां गिरावट में खरीदारी का ट्रेंड है। इस बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए एंट्री प्वाइंट की बहुत अहमियत है । लेकिन अगर आप पोजीशनल ट्रेडर हैं तो गैपडाउन से फर्क नहीं पड़ता। जब तक हम 25,750-25,800 के ऊपर हैं, कोई डर नहीं है।

बाजार: आज के संकेत

बाजार के लिए अब सबसे बड़ा संकेत है US-भारत ट्रेड डील। भारत के साथ डील करने के करीब पहुंचे। भारत के वाणिज्य सचिव ने कहा कि व्हाइट हाउस सलाहकार केविन हैसेट US के साथ चल रही ट्रेड डील की बातचीत अंतिम दौर में है। सरकार का फोकस सबसे पहले 50% के रेसिप्रोकल टैरिफ के आपसी समाधान पर है। ट्रेड डील के पहले चरण का एलान जल्द हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें