Get App

देश के बाहर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये जगहें हैं बेस्ट, मिलती है डायरेक्ट फ्लाइट

साल 2025 खत्म होने से पहले अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अब कई देशों के लिए डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट आसानी से उपलब्ध हैं। पहले जहां लंबा ले-ओवर या फ्लाइट बदलने की झंझट होती थी, अब नए नॉन-स्टॉप रूट्स की वजह से यात्रा तेज और आरामदायक हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:55 PM
देश के बाहर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये जगहें हैं बेस्ट, मिलती है डायरेक्ट फ्लाइट
अब डायरेक्ट फ्लाइट की वजह से यात्रा काफी आसान हो गई है

साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही महीने बचा है। अगर आप साल खत्म होने से पहले देश के बाहर कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए विदेश की इन जगहों पर जा सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको सीधी फ्लाइट भी मिल जाएगी। 2025 में कई देशों के लिए डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट बढ़ गई हैं। पहले कई देशों तक पहुंचने के लिए लंबा ले-ओवर, फ्लाइट बदलना या रातभर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ता था, लेकिन अब डायरेक्ट फ्लाइट की वजह से यात्रा काफी आसान हो गई है। इन नए नॉन-स्टॉप रूट्स में से कई शुरू भी हो चुके हैं, जो आपके सफर और भी आरामदायक हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में

दिल्ली से मनीला

भारत के दिल्ली से मनीला के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है, जिससे फिलीपींस पहुंचना बहुत आसान हो गया है। भारतीयों को 14 दिनों के लिए वीजा-फ्री एंट्री मिलता है, इसलिए ये जगह समुद्र तट पसंद करने वालों की नई पसंद बनती जा रही है। मनीला से यात्री इंट्रामुरोस की पुरानी गलियों, बोराके और पलावन के खूबसूरत बीचों और 7,000 से ज्यादा आईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता को आसानी से देख सकते हैं। साफ पानी, रंग-बिरंगे कोरल और कई शानदार द्वीपों की सैर के लिए मनीला एक बेहतरीन शुरुआत है।

कोलकाता/दिल्ली से गुआंगजौ, चीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें