Get App

Delhi Blast Case: हथियारबंद ड्रोन और मिनी-रॉकेट से टेरर मॉड्यूल की 'हमास-शैली' में हमले की थी प्लानिंग, 'शू बम' एंगल की भी हो रही जांच

Delhi Hamas Style Attack: NIA अब एक नए एंगल की भी जांच कर रही है कि क्या उमर उन नबी ने 'शू बॉम्बर' के रूप में काम किया था। दरअसल नष्ट हुई i20 कार की ड्राइवर सीट के नीचे दाहिने अगले टायर के पास एक जूता मिला था, जिसके अंदर फोरेंसिक टीमों को एक धातु का पदार्थ मिला

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:27 AM
Delhi Blast Case: हथियारबंद ड्रोन और मिनी-रॉकेट से टेरर मॉड्यूल की 'हमास-शैली' में हमले की थी प्लानिंग, 'शू बम' एंगल की भी हो रही जांच
NIA ने अनंतनाग जिले से गिरफ्तार जसीर बिलाल वानी को कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का मुख्य सहयोगी बताया है

Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लाल किला आत्मघाती हमले के सिलसिले में सोमवार को एक और कश्मीरी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। NIA का दावा है कि यह शख्स 'हमास-शैली' में आतंकी मॉड्यूल को ड्रोन हमले करने की तैयारी कर रहा था और विस्फोटों के लिए छोटे रॉकेट बनाने की कोशिश भी कर रहा था। जांच एजेंसी के अनुसार, इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने से पहले ग्रुप कई बड़े हमले करने की योजना बना रहा था।

श्रीनगर से दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

NIA ने जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड से जसीर बिलाल वानी, जिसे दानिश के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया है। NIA ने वानी को कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का मुख्य सहयोगी बताया है। अधिकारियों के अनुसार, वानी ने समूह को हमले की तैयारी में तकनीकी सहायता देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ड्रोन और रॉकेट से 'विस्फोट' की रच रहा था साजिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें