वजन घटाना आजकल हर किसी की बड़ी चाहत बन गई है। कई लोग घंटों एक्सरसाइज करते हैं, कड़ी डाइटिंग फॉलो करते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप जानते कि आपकी रसोई में मौजूद काली मिर्च जैसे छोटे मसाले का सही इस्तेमाल वजन कम करने में मदद कर सकता है, तो ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे। काली मिर्च केवल खाने को तीखा बनाने का काम नहीं करती, बल्कि ये शरीर की फैट-बर्निंग क्षमता को भी बढ़ाती है। इसमें मौजूद पाइपरीन नामक यौगिक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में जमा फैट को घटाने में सहायक होता है।
