ठंड शुरू होते ही हम सबकी खाने की आदतें बदलने लगती हैं—गर्म, तला-भुना और ज्यादा मात्रा वाला खाना ज्यादा पसंद आने लगता है। इसी वजह से वजन बढ़ना सर्दियों में बहुत तेज हो जाता है। लेकिन इसी मौसम में पेट की चर्बी कम करना भी कहीं आसान होता है, क्योंकि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। इसका फायदा तब मिलता है जब आप अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल कर लें जो मेटाबॉलिज्म को और बेहतर बनाएं और शरीर में जमा फैट को पिघलाने में मदद करें।
