मसाले सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से लाभकारी होते हैं। खासकर जीरा, सौंफ और धनिया ऐसे प्राकृतिक मसाले हैं जिनका आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल होता आया है। इन्हें मिलाकर बनाया गया पानी यानी Detox Water, केवल स्वाद में ही अच्छा नहीं होता बल्कि सेहत के लिए भी अद्भुत फायदे प्रदान करता है। ये पानी पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करता है, पेट की गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को कम करता है। इसके अलावा ये वजन घटाने में सहायक है क्योंकि ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और शरीर में जमा फैट को जलाने में मदद करता है।
