Get App

Stock in Focus: ड्रोन कंपनी को सरकार से मिला ₹100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: ड्रोन निर्माता को भारतीय सेना से ₹100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ZOLT और SWITCH V2 ड्रोन बनाने का काम मिला है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा है। शेयरों पर नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:09 PM
Stock in Focus: ड्रोन कंपनी को सरकार से मिला ₹100 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
ideaForge Technology के शेयर शुक्रवार, 14 नवंबर को 0.87% बढ़कर ₹466 पर बंद हुए।

Stock in Focus: ड्रोन निर्माता कंपनी ideaForge Technology Ltd को भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। इन सभी ऑर्डर्स की कुल वैल्यू ₹100 करोड़ से अधिक है। यह डील भारत में तेजी से बढ़ रहे UAV (Unmanned Aerial Vehicle) सेक्टर के लिए बड़ा कदम मानी जा रही है।

सेना ने दिया ₹75 करोड़ का ZOLT ड्रोन ऑर्डर

ideaForge Technology को लगभग ₹75 करोड़ का ऑर्डर भारतीय सेना से मिला है। यह ऑर्डर कंपनी के नए लॉन्च किए गए ZOLT Tactical UAV के लिए है। इसे Capital Emergency Procurement प्रक्रिया के तहत दिया गया है। ideaForge को इस प्रोजेक्ट की डिलीवरी अगले 12 महीनों के भीतर करनी होगी।

ZOLT को इस साल Aero India 2025 में पेश किया गया था। यह कंपनी का अगली पीढ़ी का टैक्टिकल ड्रोन प्लेटफॉर्म है। इसे लंबी दूरी की इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस (ISR) ऑपरेशंस और प्रिसिजन पेलोड डिलीवरी के लिए डिजाइन किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें