Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में आए दिन घर वालों के बीच में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। वहीं आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा। बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना को कप्तान बनाया गया था। लेकिन गौरव के कप्तान बनाए जाने की वजह से अमाल और शहबाज काफी गुस्सा करते है, और बिग बॉस को काफी कुछ कहते हैं। वहीं इसके बाद बिग बॉस सबको असेंबली रूम में बुलाते हैं और गौरव और शहबाज मे से किसी एक को घर के नया कप्तान बनाने को कहते हैं। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।
