Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए और इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कमाल कर दिया। मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने यूपी से सटे जिले कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। बसपा ने इस सीट पर सतीश कुमार सिंह यादव को टिकट दिया था और उन्होंने महज 27 मतों से जीत हासिल की। खास बात ये है कि पिछली बार सतीश पिछले साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में मैदान में थे और बीजेपी के अशोक कुमार सिंह से 1,362 वोट के अंतर से हार गए थे और अब अशोक से उन्होंने अपनी हार का बदला ले लिया।
