IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को लेकर टीम ज्यादा परेशान नहीं है। ये पिच रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे भारतीय स्पिनरों के लिए फायदेमंद मानी जा रही थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आठ महत्वपूर्ण विकेट लेकर पूरे मुकाबले का रुख मोड़ दिया।
