Get App

Tata Sierra global debut : ग्लोबल मार्केट में आज पेश होगी नई टाटा सिएरा, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Tata Sierra 2025 global debut : टाटा सिएरा आज अपडेटेड स्टाइलिंग, नए केबिन लेआउट और कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी शुरुआत कर रही है। इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार रॉक्स और एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों से होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 10:59 AM
Tata Sierra global debut : ग्लोबल मार्केट में आज पेश होगी नई टाटा सिएरा, जानिए कीमत और खास फीचर्स
Tata Sierra 2025 global debut : टाटा सिएरा आज अपडेटेड स्टाइलिंग, नए केबिन लेआउट और कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी शुरुआत कर रही है

New Tata Sierra : देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles) भारत में टाटा सिएरा (Tata Sierra) को फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस SUV को भारत में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। सिएरा आज अपना ग्लोबल डेव्यू करेगी। हालांकि, कंपनी पहले ही कई टीज़र जारी कर चुकी है जो नए मॉडल के डिज़ाइन और केबिन फीचर्स की जानकारी देते हैं। इसकी फाइनल पोजीशन अभी तय नहीं हुई है,लेकिन सिएरा 2025 एक मज़बूत, आधुनिक एसयूवी प्रोफ़ाइल के साथ आएगी।

बताते चलें कि टाटा सिएरा को पहली बार साल 1991 में लॉन्च किया गया था। यह उस वक्त की पहली ऐसी ऑफरोडिंग एसयूवी थी,जिसे किसी भारतीय कंपनी ने बनाया था। मूल रूप से टाटा टेल्कोलाइन पिक-अप पर बेस्ड इस एसयूवी का प्रोडक्शन 2003 तक हुआ। इसके बाद इसे बंद कर दिया गया। अब टाटा सियरा एक बार फिर पुरानी पहचान को बनाए रखते हुए नए अवतार में पेश हो रही है।

बाहरी डिज़ाइन और स्टाइल

इसके फ्रंट प्रोफाइल में एक आकर्षक बोनट, शार्प कैरेक्टर लाइन्स और टाटा लोगो व इंटीग्रेटेड सिएरा नेमप्लेट वाली एक ब्लैक-आउट ग्रिल दी गई है। LED लाइटिंग सेटअप में पतले हेडलैंप, पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार और LED फॉग लैंप शामिल हैं। ये एलीमेंट टाटा सिएरा 2025 को एक आधुनिक लुक देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें