New Tata Sierra : देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles) भारत में टाटा सिएरा (Tata Sierra) को फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस SUV को भारत में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। सिएरा आज अपना ग्लोबल डेव्यू करेगी। हालांकि, कंपनी पहले ही कई टीज़र जारी कर चुकी है जो नए मॉडल के डिज़ाइन और केबिन फीचर्स की जानकारी देते हैं। इसकी फाइनल पोजीशन अभी तय नहीं हुई है,लेकिन सिएरा 2025 एक मज़बूत, आधुनिक एसयूवी प्रोफ़ाइल के साथ आएगी।
