मारुति सुजुकी ने Grand Vitara की 39506 गाड़ियों को वापस मंगाया, फ्यूल इंडिकेटर में गड़बड़ी का शक

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ने Grand Vitara की 39,506 यूनिट्स को फ्यूल इंडिकेटर की तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगाया है। कंपनी प्रभावित ग्राहकों को मुफ्त रिप्लेसमेंट देगी। इस बीच Grand Vitara ने 3 लाख बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी के शेयर शुक्रवार को 0.49% गिरकर ₹15,678 पर बंद हुए।

Maruti Suzuki Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Ltd) ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय SUV Grand Vitara की 39,506 यूनिट्स को वापस मंगाने (Recall) की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि कुछ गाड़ियों में स्पीडोमीटर के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।

कब बनी थीं ये गाड़ियां

Maruti Suzuki के मुताबिक, रिकॉल की जा रही Grand Vitara की यूनिट्स 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाई गई थीं। कंपनी को शक है कि इन व्हीकल के स्पीडोमीटर असेंबली में तकनीकी खराबी है। इसके चलते गाड़ी में फ्यूल कितना है, यह सही से नहीं दिख पा रहा है।


मुफ्त में पार्ट्स की बदली

Maruti Suzuki ने कहा है कि वह प्रभावित ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी। कंपनी अपने अधिकृत डीलर वर्कशॉप्स के जरिए इन गाड़ियों की जांच करेगी और जिन यूनिट्स में यह दिक्कत पाई जाएगी, उनमें खराब पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह पूरा प्रोसेस ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क लिए बिना किया जाएगा।

Grand Vitara ने बनाया नया रिकॉर्ड

Maruti Suzuki की Grand Vitara ने SUV सेगमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। लॉन्च के सिर्फ 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी करने वाली यह कंपनी की सबसे तेजी से बिकने वाली मिड-साइज SUV बन गई है।

कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती ने बताया कि Grand Vitara की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान Strong Hybrid वेरिएंट्स का रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में इन वेरिएंट्स की बिक्री 43% बढ़ी, जो यह दिखाता है कि ग्राहक अब फ्यूल-एफिशिएंट और सस्टेनेबल कारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

नया कैंपेन ‘Driven by Tech’

इस माइलस्टोन को मनाने के लिए Maruti Suzuki ने नया टीवी कैंपेन ‘Driven by Tech’ लॉन्च किया है। इसमें Grand Vitara को एक ऐसी SUV के रूप में पेश किया गया है जो आधुनिक, टेक-सेवी और मल्टीफंक्शनल है। यानी भारत के नए दौर के उपभोक्ता के लिए बनी है।

Maruti Suzuki के शेयरों का हाल

मारुति सुजुकी के शेयर शुक्रवार को 0.49% गिरकर ₹15,678 पर बंद हुए। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 23.98% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में स्टॉक 42.72% बढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 4.93 लाख करोड़ रुपये है।

मारुति सुजुकी, Hyundai, टाटा मोटर्स उत्पादन 40% तक बढ़ाने की तैयारी में, जीएसटी में कमी का असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।