Toyota Taisor पर साल का सबसे बड़ा ऑफर, मिल रही है पूरी 49,200 रुपए तक की छूट

Toyota Taisor: Toyota की Urban Cruiser Taisor पर इस समय ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों को पूरे 49,200 रुपए का फायदा मिल रहा है। साथ ही कंपनी इस SUV पर 5 साल की वारेंटी भी दे रही है। बता दें कि इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,21,200 रुपए है।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Toyota Taisor पर साल का सबसे बड़ा ऑफर, मिल रही है पूरी 49,200 रुपए तक की छूट

Toyota Taisor: अगर आप एक मिड साइड SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। दरअसल, Toyota की Urban Cruiser Taisor पर इस समय ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों को पूरे 49,200 रुपए का फायदा मिल रहा है। साथ ही कंपनी इस SUV पर 5 साल की वारेंटी, एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी भी दे रही है। बता दें कि Maruti Fronx के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,21,200 रुपए है। अब चलिए जानते हैं एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में।

अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Toyota Taisor को Maruti Fronx के प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है, इसलिए इसका डायमेंशन काफी हद तक Fronx जैसा ही है। हालांकि, कंपनी ने इसे अलग पहचान देने के लिए फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह नया बनाया है। कूप-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट SUV में ब्लैक फिनिश वाला नया हनीकॉम्ब मेश ग्रिल दिया गया है, जिसके बीचोंबीच टोयोटा का लोगो साफ उभरकर दिखता है। इसके साथ ही नए ट्विन LED DRLs इसे और भी मॉडर्न लुक देते हैं।


रियर भी बदलाव देखने को मिलते हैं। SUV में रिफ्रेश्ड LED टेललाइट्स दी गई हैं, जिन्हें बूट के ऊपर एक लाइट बार आपस में जोड़ती है। वहीं, नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स पूरे प्रोफाइल को ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं।

कैसा है इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो Taisor का केबिन काफी तक Fronx जैसा ही है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।

केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।

इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Apple Carplay और Android Auto Connectivity, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर AC वेंट भी शामिल है।

इंजन और माइलेज

टोयोटा टाइजर (Taisor) 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर सीएनजी विकल्पों में आता है, जो मारुति की बूस्टरजेट और K-सीरीज़ इंजनों पर आधारित है, और ये मैनुअल, ऑटोमेटिक (AMT/टॉर्क कन्वर्टर) ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। जो अच्छी परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज का संतुलन प्रदान करता है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: Tata Sierra ने 12 घंटे में बनाया माइलेज और स्पीड का रिकॉर्ड, NATRAX टेस्ट में 29.9 kmpl माइलेज और 222 kmph की टॉप स्पीड हासिल की

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।