Get App

Spotify India new plans: Spotify ने भारत में लॉन्च किए 3 नए प्रीमियम प्लान, जानें कौन-सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?

Spotify India new plans: Spotify ने भारत में तीन नए प्रीमियम प्लान लॉन्च करके अपने सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को आगे बढाया है। यह प्लेटफॉर्म अब प्रीमियम लाइट, प्रीमियम स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लैटिनम ऑफर करता है, ताकि यूजर्स अपने हिसाब से म्यूजिक और ऐप फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:26 AM
Spotify India new plans: Spotify ने भारत में लॉन्च किए 3 नए प्रीमियम प्लान, जानें कौन-सा प्लान है आपके लिए बेस्ट?
Spotify ने भारत में लॉन्च किए 3 नए प्रीमियम प्लान

Spotify India new plans: Spotify ने भारत में तीन नए प्रीमियम प्लान लॉन्च करके अपने सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को आगे बढाया है। यह प्लेटफॉर्म अब प्रीमियम लाइट, प्रीमियम स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लैटिनम ऑफर करता है, ताकि यूजर्स अपने हिसाब से म्यूजिक और ऐप फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें।

Spotify की तरफ से कहा गया है कि इन नए प्लान्स का मकसद अलग-अलग तरह के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना है। हर टियर अलग जरूरतों पर फोकस करता है, जिसमें बेसिक ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पावर्ड एडवांस टूल तक शामिल हैं।

Spotify: नए प्लान की जानकारी

  • सबसे सस्ता प्लान Spotify Premium Lite है, जिसकी कीमत 139 रुपये प्रति माह है। ये 160 kbps तक की 'हाई ऑडियो क्वालिटी' और एड-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करता है, और ये सिर्फ एक अकाउंट के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसमें ऑफलाइन डाउनलोट या हाईर टियर फीचर्स शामिल नहीं हैं। Spotify ने यह प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो बिना बिना रोक-टोक म्यूजिक सुनना चाहते हैं और उन्हें एक्स्ट्रा टूल्स की जरूरत नहीं है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें