iQOO अपने डिवाइस पर दे रहा है फ्री सर्विस का ऑफर, जानें कब से तक उठा सकते हैं फायदा

iQOO Service Day: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, iQOO अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। जिसकी कीमत 60,000 तक रुपये हो सकती है।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
iQOO अपने डिवाइस पर दे रहा है फ्री सर्विस का ऑफर, जानें कब से तक उठा सकते हैं फायदा

iQOO Service Day: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, iQOO अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। जिसकी कीमत 60,000 तक रुपये हो सकती है। इसमें आपको Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, डिवाइस के लॉन्च से पहले iQOO ने सर्विस डे का ऐलान कर दिया है। इसके तहत आप iQOO डिवाइसेस को फ्री में सर्विस करवा सकते हैं।

अगर आप अपने iQOO डिवाइसेस को सर्विस के लिए देते हैं तो आपको कोई लेबर कॉस्ट नहीं देनी होगी। इसके अलावा, डिवाइसेस की सफाई, सैनेटाइजेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट और चुनिंदा एक्सेसरीज भी फ्री मिलेंगी। ये ऑफर 14 नवंबर से 16 नवंबर तक के लिए है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स।

क्या होगा इसका फायदा?


मंथली सर्विस डे की जानकारी iQOO ने X पर पोस्ट कर दी। जिसमें बताया गया है कि 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा, जिसमें आप अपने iQOO डिवाइस को फ्री अपडेट करवा सकते हैं। साथ ही अगर आपका फोन आउट ऑफ वारंटी है, तो भी रिपेयर पर कोई लेबर चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, आपको पार्ट की कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसके अलावा, ग्राहकों को एक फ्री बैक केस और प्रोटेक्टिव फिल्म भी मिल सकती है। हालांकि, यह पूरी तरह उपलब्धता पर निर्भर करेगा। यानी स्टोर पर आपके पहुंचने के समय यदि ये एक्सेसरीज स्टॉक में होंगी, तभी आपको मिल पाएंगी। कंपनी ने यह भी बताया है कि नजदीकी सर्विस सेंटर की जानकारी iQOO ऐप पर आसानी से देखी जा सकती है।

iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

iQOO भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। पावर देने के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो iQOO 15 में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।