Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy Z TriFold: अगर आप एक फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में ही Samsung Galaxy Z TriFold को एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy Z TriFold दिसंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy Z TriFold: अगर आप एक फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में ही Samsung Galaxy Z TriFold को एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। इसमें Galaxy Z Fold 7 के मुकाबले काफी बड़ी बैटरी दी जाएगी। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्च डेट, कीमत या स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसे सीमित संख्या में ही उपलब्ध कराएगी, क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा बिक्री करना नहीं बल्कि अपनी तकनीकी क्षमताओं को दिखाना है।

Samsung Galaxy Z TriFold: अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च


The Chosun की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी का पहला ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन- Samsung Galaxy Z TriFold 5 दिसंबर को लॉन्च होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस इवेंट की तैयारियां भी शुरू कर चुकी है। फिलहाल इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसका डिस्प्ले साइज ऑनलाइन लीक हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के तुरंत बाद ही फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy Z TriFold: संभावित डिस्प्ले डिटेल्स और डिजाइन

रिपोर्ट में बताया गया है कि, Galaxy Z TriFold में 6.5-इंच का आउटर डिस्प्ले मिल सकता है, जो Galaxy Z Fold 7 की स्क्रीन से मिलती-जुलती हो सकती है। फोन को पूरी तरह खोलने पर इसमें 10-इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले नजर आएगा, जो Galaxy Z Fold 7 की 8-इंच QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex स्क्रीन से बड़ा होगा। डिस्प्ले में 120Hz का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 368ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। Galaxy Z TriFold का आस्पेक्ट रेशियो टैबलेट जैसा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी तरह अनफोल्ड होने पर Samsung Galaxy Z TriFold की थिकनेस करीब 4.2mm और फोल्ड होने पर लगभग 14mm होगी। इस फोन में 5,600mAh बैटरी मिल सकती है, जो Galaxy Z Fold 7 की 4,400mAh बैटरी से काफी बड़ी है। हालांकि, Galaxy Z Fold 7 में 25W फास्ट चार्जिंग, Fast Wireless Charging 2.0, और Wireless PowerShare सपोर्ट मिलता है।

कीमत और उपलब्धता की जानकारी

हालांकि, कंपनी ने अभी तक Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी कीमत लगभग KRW 4.4 मिलियन (करीब 2,66,000 रुपये) हो सकती है। कंपनी शुरु में इस फोन की 20,000 से 30,000 यूनिट्स ही शिप कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X8 Pro पर 19,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।