Oppo Find X8 Pro पर 19,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल

Oppo Find X8 Pro: अगर आप कम बजट में एक फ्लैगशिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo अपने Find X8 Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। Flipkart पर Oppo का यह फोन बैंक ऑफर के साथ 19,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:46 PM
Story continues below Advertisement
Oppo Find X8 Pro पर 19,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल

Oppo Find X8 Pro: अगर आप कम बजट में एक फ्लैगशिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo अपने Find X8 Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। Flipkart पर Oppo का यह फोन बैंक ऑफर के साथ 19,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और 5910 (करीब 6000mAh) की बैटरी दी गई है। चलिए अब जानते हैं इसके ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Find X8 Pro पर डिस्काउंट ऑफर 

Flipkart पर Oppo Find X8 Pro 84,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये थी। यानी आपको इस फोन पर 15 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank और Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 80,999 रुपये हो जाएगी। ऐसे में इस डील के साथ यह फोन बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।


Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X8 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले Dolby Vision के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 है। Oppo का यह फोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। इस फोन में आपको 5910 (करीब 6000mAh) की बैटरी मिलेगी, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कुल चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इका प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony LYT808 है, साथ ही इसमें 50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 50MP Sony IMX858 सेंसर मौजूद है, जो 6X ऑप्टिकल और 120X डिजिटल जूम की सुविधा देता है। चौथा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर 50% तक की छूट, मिलेगी 25W वायरलेस चार्जिंग, कीमत सिर्फ 31,999 रुपये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।