दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी सेशन ऐप का कर रहे थे इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम?

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अब जैसे- जैसे मामले की जांच की आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस हमले में कार चला रहे संदिग्ध ने कम्युनिकेशन के लिए एक खास ऐप का इस्तेमाल किया है।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
क्या है सेशन ऐप? जिसका इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में शामिल आतंकी कर रहे थे, जानें

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अब जैसे- जैसे मामले की जांच की आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। दरअसल, पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस हमले में कार चला रहे संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी ने कम्युनिकेशन के लिए एक खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया है। इस ऐप का नाम है 'सेशन', जो की एक प्राइवेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपनी एन्क्रिप्टेड चैट सुविधा के लिए जाना जाता है। अब चलिए इस ऐप के बारे डिटेल में जानते हैं।

क्या है सेशन ऐप?

सेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह एक तरह का प्राइवेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। डेवलपर्स के मुताबिक, इस ऐप का कोई सेंट्रल सर्वर नहीं है। जिस वजह से इस ऐप में न तो यूजर्स का डेटा सेव होता है और न ही डेटा लीक होने का डर रहता है।


कैसे बनता है अकाउंट बिना नंबर या ईमेल के?

यूजर्स बिना फोन नंबर या ईमेल आईडी के सेशन ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए कोई प्राइवेसी पॉलिसी या सख्त नियम नहीं बनाए गए हैं। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट के समय आरोपी इसी ऐप का इस्तेमाल कर रहा था।

NIA की विशेष टीम जांच में जुटी

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली ब्लास्ट के जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंपी है। इसके लिए जांच एजेंसी ने 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम तैयार की है। जिसको ADG विजय सखारे लीड करेंगे।

यह भी पढ़ें: Satellite broadband services : सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन का काम लटका, Starlink और OneWeb की सेवाओं का इंतजार हुआ लंबा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।