Get App

Market Outlook: आईटी सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी, शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना हो सकता है मुश्किल

Market Outlook: आईटी पर बीते 6-7 महीनों से मेरा नजरिया निगेटिव बना हुआ है। क्योंकि इस सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी है। हालांकि सेक्टर में वैल्यूएशन कंफर्ट बनता नजर आ रहा है। जो आईटी कंपनियां अच्छे वैल्यूएशन पर बैठी है उनमें गिरावट की संभावना कम नजर आ रही है। ज्यादातर आईटी कंपनियां का कारोबार अमेरिका पर निर्भर करता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 4:28 PM
Market Outlook: आईटी सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी, शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना हो सकता है मुश्किल
आईटी पर बीते 6-7 महीनों से मेरा नजरिया निगेटिव बना हुआ है। क्योंकि इस सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी है। हालांकि सेक्टर में वैल्यूएशन कंफर्ट बनता नजर आ रहा है

Stock Market: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि Eternal में अपने निवेश से निकल चुका है। स्टॉक में काफी मोमेंटम देखने को मिला। इटरनल में मौजूदा भाव पर निवेश के पक्ष में नहीं हूं। हालांकि जिन निवेशकों को इसमें खरीदारी करनी हो वह गिरावट में खरीदारी करें और मुनाफा बुक करें। न्यू एज कंपनियों में मेरी निवेशकों को ज्यादा निवेश की सलाह नहीं होगी लेकिन इसमें पेटीएम का शेयर थोड़ा बेहतर लगता है। फंडामेटल और वैल्यूएशन को देखें तो न्यू एज कंपनियों में कई ऐसे शेयर है जिनके वैल्यूएशन और फंडामेटल नहीं समझ आते।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6 महीनों में अगर आप औसतन देखें तो 10 में से 7 आईपीओ के भाव अपने ऑफर प्राइस से नीचे लिस्ट हुए है। जो बाजार के लिए कंसर्न जरुर पैदा करता है।

आईटी सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी

आईटी स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी पर बीते 6-7 महीनों से मेरा नजरिया निगेटिव बना हुआ है। क्योंकि इस सेक्टर में पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी है। हालांकि सेक्टर में वैल्यूएशन कंफर्ट बनता नजर आ रहा है। जो आईटी कंपनियां अच्छे वैल्यूएशन पर बैठी है उनमें गिरावट की संभावना कम नजर आ रही है। ज्यादातर आईटी कंपनियां का कारोबार अमेरिका पर निर्भर करता है। अमेरिका में कोई दिक्कत हुई तो आईटी को मुश्किल होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें