Stock Market: बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि Eternal में अपने निवेश से निकल चुका है। स्टॉक में काफी मोमेंटम देखने को मिला। इटरनल में मौजूदा भाव पर निवेश के पक्ष में नहीं हूं। हालांकि जिन निवेशकों को इसमें खरीदारी करनी हो वह गिरावट में खरीदारी करें और मुनाफा बुक करें। न्यू एज कंपनियों में मेरी निवेशकों को ज्यादा निवेश की सलाह नहीं होगी लेकिन इसमें पेटीएम का शेयर थोड़ा बेहतर लगता है। फंडामेटल और वैल्यूएशन को देखें तो न्यू एज कंपनियों में कई ऐसे शेयर है जिनके वैल्यूएशन और फंडामेटल नहीं समझ आते।
