Get App

Stocks of the day : फुल रफ्तार में हीरो मोटो, टाटा मोटर्स PV ने हिट किया स्पीड ब्रेकर, जानिए क्यों

Stocks of the day : हीरो मोटो पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी का मार्केटकैप और नहीं घटेगा। स्कूटर, EVs, प्रीमियम बाइक में मार्केटशेयर बढ़ना पॉजिटिव है। FY28 तक मार्जिन बढ़कर 15.8% हो सकते हैं। टाटा मोटर्स PV का ग्रोथ अनुमान इंडस्ट्री के मुताबिक ही है। दूसरी छमाही में पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ डबल डिजिट में रहनी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 5:14 PM
Stocks of the day : फुल रफ्तार में हीरो मोटो, टाटा मोटर्स PV ने हिट किया स्पीड ब्रेकर, जानिए क्यों
टाटा मोटर्स PV का ग्रोथ अनुमान इंडस्ट्री के मुताबिक ही है। दूसरी छमाही में पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ डबल डिजिट में रहनी संभव है

Stocks of the day : बाजार का फोकस आज हीरो मोटो और टाटा मोटर्स पर रहा। एक में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली तो दूसरे में 5 फीसदी की गिरावट आई। हीरो मोटो आज का हीरे रहा है तो वहीं, टाटा मोटर्स आज का जीरो रहा है। इसकी वजह पर नजर डालें तो हीरो मोटो के Q2 नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक आगे टू-व्हीलर मार्केट 8-10 फीसदी की ग्रोथ संभव है। कंपनी को नए लॉन्च और मार्केट बढ़ने का भी फायदा मिलेगा कंपनी आगे घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में आउटपरफॉर्म कर सकती है।

हीरो मोटो पर ब्रोकरेज बुलिश

हीरो मोटो पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 6471 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने इसके BUY रेटिंग देते हुए 6471 रुपए का लक्ष्य दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 6,500 रुपए का टारगेट सेट किया है।

हीरो मोटो पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी का मार्केटकैप और नहीं घटेगा। स्कूटर, EVs, प्रीमियम बाइक में मार्केटशेयर बढ़ना पॉजिटिव है। FY28 तक मार्जिन बढ़कर 15.8% हो सकते हैं। वहीं, JM फाइनेंशियल का कहना है कि FY26E और FY27E वॉल्यूम अनुमान 0.3% बढ़ाया है। वहीं, EPS अनुमान में 1.6% और 4.8% की बढ़त संभव है। उधर मोतीलाल ओसवाल की राय है कि FY26–28 के बीच वॉल्यूम CAGR में करीब 6 फीसदी का उछाल मुमकिन है। नए लॉन्च और एक्सपोर्ट में उछाल से कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें