Stocks of the day : बाजार का फोकस आज हीरो मोटो और टाटा मोटर्स पर रहा। एक में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली तो दूसरे में 5 फीसदी की गिरावट आई। हीरो मोटो आज का हीरे रहा है तो वहीं, टाटा मोटर्स आज का जीरो रहा है। इसकी वजह पर नजर डालें तो हीरो मोटो के Q2 नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक आगे टू-व्हीलर मार्केट 8-10 फीसदी की ग्रोथ संभव है। कंपनी को नए लॉन्च और मार्केट बढ़ने का भी फायदा मिलेगा कंपनी आगे घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में आउटपरफॉर्म कर सकती है।
