भारतीय शेयर बाजार को लेकर बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने कहा है कि निफ्टी कंपनियों की कमाई में कटौती का सबसे बुरा दौर अब खत्म हो चुका है। ब्रोकरेज फर्म के इंडिया रिसर्च हेड अमीश शाह ने कहा कि पिछले एक साल से लगातार चल रही अर्निंग्स डाउंग्रेड्स अब थम गई हैं और आगे कमाई का ग्रोथ ट्रेंड बेहतर दिख रहा है। उनका कहना है कि फिलहाल दलाल स्ट्रीट FY26 के लिए लगभग 8 प्रतिशत और इसके बाद 15 प्रतिशत अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान लगा रहा है। BofA के अनुमान और बाजार की उम्मीदों के बीच का अंतर भी अब काफी कम हो चुका है।
