Vridha pension: उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में वृद्धा पेंशन प्रणाली को डिजिटल तरीके से सुधारने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। सरकार के मुताबिक, नई व्यवस्था पात्र लाभार्थियों की पहचान और उन्हें सीधे पेंशन देने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी।
