Get App

Vridha pension: अब 60 साल का होते ही बुजर्गों को मिलने लगेगी पेंशन, आवेदन करने की नहीं होगी जरूरत

Vridha pension: उत्तर प्रदेश सरकार अब 60 साल पूरा होते ही बुजुर्गों को बिना आवेदन पेंशन देगी। फैमिली आईडी से पात्रता अपने आप तय होगी और सहमति मिलते ही 15 दिनों में पेंशन मंजूर होकर आधार लिंक्ड बैंक खाते में भेजी जाएगी। समझिए इसका पूरा प्रोसेस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 6:27 PM
Vridha pension: अब 60 साल का होते ही बुजर्गों को मिलने लगेगी पेंशन, आवेदन करने की नहीं होगी जरूरत
नई डिजिटल व्यवस्था में पात्र बुजुर्गों की पहचान अपने आप हो जाएगी।

Vridha pension: उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में वृद्धा पेंशन प्रणाली को डिजिटल तरीके से सुधारने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। सरकार के मुताबिक, नई व्यवस्था पात्र लाभार्थियों की पहचान और उन्हें सीधे पेंशन देने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी।

अब पेंशन के लिए अलग से आवेदन नहीं

नई डिजिटल व्यवस्था में बुजुर्गों को पेंशन के लिए अलग से आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लाभार्थियों की पहचान उनके फैमिली आईडी के आधार पर ही हो जाएगी। जिन लोगों को पेंशन मिलेगी, उनसे सरकार की ओर से सहमति (consent) मांगी जाएगी।

जैसे ही वे सहमति देंगे, पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी। यह जानकारी सामाजिक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने समाचार एजेंसी PTI को दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें