Get App

Apple की धमाकेदार ग्रोथ, भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा iPhone मार्केट

Apple की भारत में कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। iPhone की बढ़ती मांग और MacBooks, iPads के तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के चलते आने वाले 3-4 सालों तक कंपनी के दोगुने अंक (double-digit) वाली तेज ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:59 PM
Apple की धमाकेदार ग्रोथ, भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा iPhone मार्केट
Apple की धमाकेदार ग्रोथ, भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा iPhone मार्केट

Apple की भारत में कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। iPhone की बढ़ती मांग और MacBooks, iPads के तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के चलते आने वाले 3-4 सालों तक कंपनी के दोगुने अंक (double-digit) वाली तेज ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों और सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि Apple अपनी ऑफलाइन स्टोर चेन बढ़ा रहा है, प्रीमियम रिसेलर की संख्या बढ़ा रहा है और भारत में मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ सप्लाई चेन का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती मिलेगी।

Tofler की RoC फाइलिंग के अनुसार, iPhone निर्माता का भारत में राजस्व मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 18.26% बढ़कर 79,378 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 67,121 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.4% बढ़कर 3,196 करोड़ रुपये हो गया, और विश्लेषकों को उम्मीद है कि FY26 और FY27 में भी इसी तरह ग्रोथ देखने को मिलेगी।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में iPhones की पहले से ही 9% वॉल्यूम हिस्सेदारी और 28% वैल्यू हिस्सेदारी है। विश्लेषकों का कहना है कि Apple की ग्रोथ का अगला फेज टियर-2, टियर-3 और छोटे शहरों में बढ़ती मांग से आएगा। विश्लेषकों और इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि MacBooks, iPads और AirPods की बढ़ती बिक्री - Apple स्टोर्स और प्रीमियम रीसेलर्स के तेजी से बढ़ते नेटवर्क के साथ - कंपनी की भारत में पकड़ और तेज कर रही है।

Counterpoint के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, "FY2025 में 18% की ग्रोथ केवल इसलिए कमजोर दिखती है क्योंकि बेस बड़ा है। Apple के इंस्टॉल्ड यूजर बेस में तेजी से विस्तार हुआ है और 9% मार्केट शेयर के साथ भारत अब इसका तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।" उन्होंने आगे कहा, "Apple टॉप 5 में मजबूती से बना हुआ है और अगले कुछ सालों तक इसकी रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में बनी रहेगी। वैल्यू के हिसाब से यह अभी भी नंबर-1 हैंडसेट मेकर है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें