Apple की भारत में कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। iPhone की बढ़ती मांग और MacBooks, iPads के तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के चलते आने वाले 3-4 सालों तक कंपनी के दोगुने अंक (double-digit) वाली तेज ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों और सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि Apple अपनी ऑफलाइन स्टोर चेन बढ़ा रहा है, प्रीमियम रिसेलर की संख्या बढ़ा रहा है और भारत में मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ सप्लाई चेन का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती मिलेगी।
