Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2020-21 Series-VIII में निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न मिल रहा है। RBI ने इस किस्त की प्रीमैच्योर (premature) रिडेम्पशन प्राइस ₹12,476 प्रति यूनिट तय की है। इसकी विंडो 18 नवंबर 2025 को खुला है। यह रिडेम्पशन प्राइस निवेशकों को लगभग 141% का फायदा देता है।
