R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' इस समय काफी चर्चा में है। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। मुंबई के एनएमसीसी में भव्य तरीके से आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस सारा अर्जुन समेत पूरी स्टारकास्ट एक साथ मौजूद थी। इस मौके पर आर माधवन ने अपने किरदार की तैयारी और शूटिंग से जुड़ी कुछ बातें मजेदार बाते शेयर की है।
