Get App

Talha Anjum: पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम ने लहराया भारतीय तिरंगा, हेटर्स के लिए कही ये बात

Talha Anjum: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम नेपाल में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने भारतीय तिरंगा उठाकर उसे कंधे पर डालकर चारों ओर लपेट लेते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होन के बाद से तल्हा अंजुम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अंजुम ने एक पोस्ट कर ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:29 PM
Talha Anjum: पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम ने लहराया भारतीय तिरंगा, हेटर्स के लिए कही ये बात
सोशल मीडिया पर तल्हा अंजुम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है

पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम इस हफ्ते नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान सुर्खियों में आ गए है। पाकिस्तानी रैपर उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मंच पर भारतीय तिरंगा उठाया और उसे कंधे पर डालकर रैप कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भारत में लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान में कुछ यूज़र्स इसे लेकर नाराज दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर तल्हा अंजुम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं तल्हा अंजुम ने एक पोस्ट कर ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है। आइए जानते हैं रैपर ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तल्हा अंजुम मंच पर भारतीय तिरंगा उठाकर पहले उसे लहराते हैं और फिर अपने शरीर के चारों ओर लपेट लेते हैं।

तल्हा अंजुम ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर आलोचनाएं बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला की भी कोई सीमा नहीं है। अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है, तो होने दें, मैं इसे दोबारा भी करूंगा। मुझे मीडिया, युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकारों या उनके झूठे प्रचार की परवाह नहीं है। उर्दू रैप हमेशा बिना सीमाओं के था और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें