Dhurandhar: 'धुरंधर' मूवी में अपने लुक के लिए चार घंटे में तैयार होते थे माधवन, खुद खोला ये राज

Dhurandhar: रणवीर सिंह और आर माधवन स्टारर फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। लॉन्च के दौरान आर माधवन ने अपने किरदार की तैयारी और शूटिंग के बारे में खुलकर बात की है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
R Madhavan: आर माधवन ने फिल्म के लिए अपना लुक तैयार करने में लगी लंबी मेहनत के बारे में भी बताया।

R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' इस समय काफी चर्चा में है। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। मुंबई के एनएमसीसी में भव्य तरीके से आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस सारा अर्जुन समेत पूरी स्टारकास्ट एक साथ मौजूद थी। इस मौके पर आर माधवन ने अपने किरदार की तैयारी और शूटिंग से जुड़ी कुछ बातें मजेदार बाते शेयर की है।

कैसे मिला आर माधवन को ये फिल्म

लॉन्च के दौरान आर माधवन ने बताया कि आदित्य धर ने उन्हें पहली बार 'धुरंधर' की स्टोरी उस समय सुनाई थी, जब वे किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। आर माधवन ने कहा, "मुझे याद है कि एक दिन जब मैं किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तभी आदित्य मुझे 'धुरंधर' की कहानी सुनाने आए। कहानी खत्म होते-होते मैंने सोचा, 'यह आदमी कहा था अब तक यार।' मैं सच में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम करने का मौका मिला है, लेकिन यह फिल्म बिल्कुल अलग और खास होने वाली है।”


लुक तैयार करने में लगे 4 घंटे

उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक तैयार करने में लगी लंबी मेहनत के बारे में भी बताया। माधवन ने कहा, “धुरंधर के लिए जब मैं लुक टेस्ट कर रहा था, तो हम काफी देर से इसे ट्राई कर रहे थे। इसे प्रोसेस में करीब चार घंटे लग गए। हमें लग रहा था कि किरदार जैसा दिखने में कहीं न कहीं एक छोटी-सी कमी है। तभी आदित्य आए और बोले—‘तुम्हें अपने होंठ थोड़े पतले करने चाहिए।’ बस वही छोटा-सा बदलाव करते ही पूरा लुक बिल्कुल सटीक बैठ गया और किरदार की झलक साफ नजर आने लगी।”

 

माधवन ने कहा, “धुरंधर में काम करना मेरे लिए सच में एक सम्मान है। इस फिल्म में कई बेहतरीन और प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनके साथ जुड़ना अपने आप में एक खुशी की बात है।”

कौन-कौन से कलाकार है फिल्म में

धुरंधर की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बनाई गई है। इसके ट्रेलर में रणवीर सिंह इस बार एक बेखौफ अंडरकवर एजेंट की भूमिका में दिख रहे हैं। रणवीर का लुक देखकर लगाता है कि ये उनका अब तक का सबसे दमदार किरदार हो सकता है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ट्रेलर में तेज एक्शन, रोमांचित कर देने वाले सीन्स और ऐसी एनर्डी दिखाई देती है जो दर्शकों को कहानी से जोड़कर रखेगी।

दो पार्ट में रिलीज हो सकती है 'धुरंधर'

खबरों के मुताबिक 'धुरंधर' को दो भागों में बनाने की योजना है, हालांकि टीम की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म इसका पहला हिस्सा होगी, जिसका अंत एक अहम मोड़ पर होगा और आगे की कहानी दूसरे भाग में दिखाई जाएगी। माना जा रहा है कि दूसरा हिस्सा 2026 की फर्स्ट हॉफ में दर्शकों के सामने आएगा। फिलहाल, दर्शक 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली इस रोमांचक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Humane Sagar Death: सिंगर ह्यूमन सागर का निधन, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।