Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' इस समय काफी चर्चा में है। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह अपने करियर के सबसे डार्क और हिंसक रोल में नजर आने वाले हैं। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, उनके लंबे बालों वाला लुक देखकर लोग हैरान रह गए।
वहीं दीपिका पादुकोण ने भी अपने पति रणवीर सिंह के इस लुक पर मजेदार रिएक्शन दिया है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर सिर्फ चार शब्दों में सबकी प्रतिक्रिया बयां कर दी, “गिरगिट वापस आ गया है।”
मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उन्हें यकीन है कि निर्देशक आदित्य धर ने इस बार कुछ बिल्कुल नया और अलग बनाया है। रणवीर ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, जहां हम कुछ नया करने और अपने सिनेमा को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह भारत का वैश्विक मंच पर चमकने का समय है और हम चाहते हैं कि हम इस बदलाव के केंद्र में रहें।”
फिल्म में शानदार स्टारकास्ट
उनके मुताबिक, 'धुरंधर पूरी तरह एंटरटेनिंग फिल्म है। उन्होंने कहा, “जब आदित्य सर ने मुझे इसकी कहानी सुनाई, तो मैं सचमुच हैरान रह गया। कहानी इतनी दमदार, पकड़ने वाली और दिलचस्प है कि बिना किसी दिखावे के भी यह आपको अपने साथ खींच लेती है।” रणवीर सिंह ने अपने सह-कलाकारों की खूब तारीफ की और कहा कि इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी शानदार स्टारकास्ट है। उन्होंने नई एक्ट्रेस सारा अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत टैलेंटेड हैं और उम्र के बड़े अंतर के बावजूद स्क्रीन पर बेहतरीन काम करती हैं।
रणवीर ने आर. माधवन की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “माधवन सर एक बेहद शानदार एक्टर हैं। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि मैं आपके साथ एक ही फिल्म में काम कर रहा हूं। आप सच में एक कमाल के कलाकार हैं।”
कौन-कौन से कलाकार है फिल्म में
धुरंधर की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बनाई गई है। इसके ट्रेलर में रणवीर सिंह इस बार एक बेखौफ अंडरकवर एजेंट की भूमिका में दिख रहे हैं। रणवीर का लुक देखकर लगाता है कि ये उनका अब तक का सबसे दमदार किरदार हो सकता है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।