Get App

नयनतारा के जन्मदिन पर आया फिल्म ‘Hi’ का नया पोस्टर, नए ट्वीस्ट के साथ फैंस को मिला सरप्राइज!

नयनतारा की फिल्म ‘Hi’ का नया पोस्टर उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ, जिसमें राजनीकांत और कमल हासन की शुरुआती तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। पोस्टर देखने के बाद फैंस में काफी उत्सुकता आ गई है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:32 PM
नयनतारा के जन्मदिन पर आया फिल्म ‘Hi’ का नया पोस्टर, नए ट्वीस्ट के साथ फैंस को मिला सरप्राइज!

अभिनेत्री नयनतारा के 41वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘Hi’ का नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें नयनतारा एक घर जैसा माहौल में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके पीछे सुपरस्टार्स राजनीकांत और कमल हासन के शुरुआती दौर के फोटो भी दिखाए गए हैं। इस पोस्टर ने फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी है कि क्या यह फिल्म की कहानी या थीम से जुड़ा कोई महत्व का संकेत है।

'Hi' की कहानी और थीम

कुछ सप्ताह पहले ही ‘Hi’ फिल्म के टाइटल की घोषणा के साथ एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें नयनतारा और अभिनेता केविन के बीच एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव दिखाया गया था। फिल्म का निर्देशन विष्णु अदावन कर रहे हैं, जो लॉकेश कनगराज के सहायक रह चुके हैं। पोस्टर के मुताबिक यह फिल्म दो लोगों की बीच की खास कनेक्शन और भावनात्मक कहानी दिखाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें