Get App

Samay Raina: समय रैना का होने जा रहा धाकड़ कमबैक...शो के बिक गए सारे टिकट, इतनी है प्राइज

Samay Raina: समय रैना का नया टूर इन दिनों खूब चर्चा में है। समय रैना का ‘स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड’ टूर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो की सभी टिकटें भी बिक चुकी है। वहीं दिल्ली में अपने शो के दौरान समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन के बारे में भी बात की थी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:21 PM
Samay Raina: समय रैना का होने जा रहा धाकड़ कमबैक...शो के बिक गए सारे टिकट, इतनी है प्राइज
Samay Raina: इस शो की सभी टिकटें भी बिक चुकी है

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का नया टूर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। समय रैना के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना ने शानदार वापसी की है। इस समय रैना ‘स्टिल अलाइव एंड अनफ़िल्टर्ड’ टूर पर है। फैंस को ये टूर काफी पसंद आ रहा है। इस शो की सभी टिकटें भी बिक चुकी है। 18 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले शो की 2,999 रुपये वाली सभी टिकटें बिक चुकी हैं, और 23 नवंबर को मुंबई में होने वाला शो भी तेजी से भर रहा है।

कुछ ही घंटों में बिक गई टिकट

न्यूवर्क सॉल्यूशंस के संस्थापक और कई कॉमेडियनों के शो संभालने वाले निशांत किनी के मुताबिक, “समय रैना के ‘स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड इंडिया टूर’ की टिकट कीमतें वही हैं जो उनके विवाद से पहले थीं, लेकिन असली कहानी उनकी जबरदस्त मांग बताती है। कुछ ही घंटों में 40,000 से ज्यादा टिकट बिक गए। इस टूर की कुल कमाई आराम से 6 से 10 करोड़ रुपये तक जा सकती है, जो यह साबित करती है कि रैना आज भी भारत के सबसे भरोसेमंद स्टैंडअप कॉमेडियनों में गिने जाते हैं।”

फोन नहीं ले जा सकते आप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें