स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का नया टूर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। समय रैना के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना ने शानदार वापसी की है। इस समय रैना ‘स्टिल अलाइव एंड अनफ़िल्टर्ड’ टूर पर है। फैंस को ये टूर काफी पसंद आ रहा है। इस शो की सभी टिकटें भी बिक चुकी है। 18 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले शो की 2,999 रुपये वाली सभी टिकटें बिक चुकी हैं, और 23 नवंबर को मुंबई में होने वाला शो भी तेजी से भर रहा है।
