पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम इस हफ्ते नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान सुर्खियों में आ गए है। पाकिस्तानी रैपर उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मंच पर भारतीय तिरंगा उठाया और उसे कंधे पर डालकर रैप कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भारत में लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान में कुछ यूज़र्स इसे लेकर नाराज दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर तल्हा अंजुम को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं तल्हा अंजुम ने एक पोस्ट कर ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है। आइए जानते हैं रैपर ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तल्हा अंजुम मंच पर भारतीय तिरंगा उठाकर पहले उसे लहराते हैं और फिर अपने शरीर के चारों ओर लपेट लेते हैं।
सोशल मीडिया पर आलोचनाएं बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला की भी कोई सीमा नहीं है। अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है, तो होने दें, मैं इसे दोबारा भी करूंगा। मुझे मीडिया, युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकारों या उनके झूठे प्रचार की परवाह नहीं है। उर्दू रैप हमेशा बिना सीमाओं के था और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही तल्हा अंजुम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। एक पाकिस्तानी यूजर ने टिप्पणी की, “तल्हा अंजुम नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय झंडा लहरा रहे हैं, जबकि भारत ने उनके स्पॉटिफाई और शायद यूट्यूब को भी ब्लॉक किया हुआ है।” वहीं भारतीय यूज़र्स ने तल्हा अंजुम के इस जेस्चर की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “भारत की अच्छाई हमेशा दुनिया के अच्छे लोगों तक पहुंचती रहती है।”
कराची में जन्मे और पले-बढ़े तल्हा अंजुम आज पाकिस्तान के जाने-माने हिप-हॉप कलाकारों में गिने जाते हैं। 2012 में उन्होंने तल्हा यूनुस के साथ मिलकर यंग स्टनर्स नाम की उर्दू रैप जोड़ी बनाई, जो “बर्गर-ए-कराची” जैसे गानों से तेजी से फेमस हुई। म्यूजिक के अलावा अंजुम ने एक्टिंग भी की है। 2024 में उन्होंने किन्जा हाशमी और इमरान अशरफ के साथ फिल्म “कटार कराची” में भी काम किया। तल्हा अंजुम के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे उनका ऑनलाइन फैनबेस काफी बड़ा है। लेकिन बाकी कई पाकिस्तानी कलाकारों की तरह, प्लेटफॉर्म से जुड़े प्रतिबंधों के कारण भारत में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी दिखाई नहीं देता।