Get App

11 साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद 71 की उम्र में कमबैक को तैयार हैं Rekha, डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने दिया ये हिंट

बॉलीवुड की उमराव जान रेखा ने 11 साल से कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन अब खबर आ रही है कि 71 साल की उम्र में वो कमबैक के लिए तैयार है। बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि रेखा का कमबैक उनकी एक फिल्म से बहुत जल्द होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 7:36 PM
11 साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद 71 की उम्र में कमबैक को तैयार हैं Rekha, डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने दिया ये हिंट
इसके बाद 2018 में ‘यमला पगला दीवाना’ में कैमियो किया था।

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और जहीन एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली रेख ने पिछले 11 साल में कोई फिल्म नहीं की है। अब खबर है कि 71 साल की ये बेहद टैलेंटेड स्टार कमबैक की तैयारी कर रही है। अभी फिल्म की डीटेल की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि जल्द की रेखा की कमबैक लायक स्टोरी पर काम शुरू किया जा सकता है।

रेखा के दौस्त और मश्हूर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 71 बरस की हो चुकीं रेखा अब भी फिल्मों में कमबैक की चाहत रखती हैं। बता दें, रेखा इससे पहले 2014 में ‘सुपर नानी’ में नजर आईं थीं। इसके बाद 2018 में ‘यमला पगला दीवाना’ में कैमियो किया था। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड में एक अच्छे रोल वाली फिल्म किए अरसा बीत चुका है। शायद यही वजह है कि रेखा फिर से फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं।

इस समय अपनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे मनीष मलहोत्रा ने न्यूज18 के साथ बातचीत में बताया कि रेखा उनकी इसी फिल्म का हिस्सा होने वाली थीं, लेकिन कैमियो के तौर पर। मगर, फिल्म के डायरेक्टर विभु पुरी को वो रोल रेखा के कद के हिसाब से बहुत छोटा लगा। इसलिए वो इसके लिए राजी नहीं हुए। मनीष अपनी फिल्म में रेखा के गेस्ट अपियरेंस के लिए बिलकुल तैयार थे, लेकिन पुरी का मानना था कि रेखा इससे कहीं बेहतर रोल की हकदार हैं। मनीष ने कहा कि रेखा कमबैक करना चाहती हैं, लेकिन वह ‘गुस्ताख इश्क’ का हिस्सा नहीं हैं। वह आने वाले समय में उन्हें जरूर कास्ट करेंगे। जब सही स्क्रिप्ट और रोल हुआ तो वह रेखा के साथ फिल्म बनाएंगे।

रेखा ने 11 साल से भले ही कोई फिल्म साइन नहीं की हो, लेकिन वो 332 करोड़ रुपये की मालकिन बताई जाती हैं। उन्होंने अपना फिल्मी दुनिया का सफर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। इसके बाद 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादों’ से उन्होंने डेब्यु किया था। अपने अब तक के करियर में रेखा लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस दौरान उनकी कई सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।

Samay Raina: समय रैना का होने जा रहा धाकड़ कमबैक...शो के बिक गए सारे टिकट, इतनी है प्राइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें