स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का नया टूर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। समय रैना के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद समय रैना ने शानदार वापसी की है। इस समय रैना ‘स्टिल अलाइव एंड अनफ़िल्टर्ड’ टूर पर है। फैंस को ये टूर काफी पसंद आ रहा है। इस शो की सभी टिकटें भी बिक चुकी है। 18 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले शो की 2,999 रुपये वाली सभी टिकटें बिक चुकी हैं, और 23 नवंबर को मुंबई में होने वाला शो भी तेजी से भर रहा है।
कुछ ही घंटों में बिक गई टिकट
न्यूवर्क सॉल्यूशंस के संस्थापक और कई कॉमेडियनों के शो संभालने वाले निशांत किनी के मुताबिक, “समय रैना के ‘स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड इंडिया टूर’ की टिकट कीमतें वही हैं जो उनके विवाद से पहले थीं, लेकिन असली कहानी उनकी जबरदस्त मांग बताती है। कुछ ही घंटों में 40,000 से ज्यादा टिकट बिक गए। इस टूर की कुल कमाई आराम से 6 से 10 करोड़ रुपये तक जा सकती है, जो यह साबित करती है कि रैना आज भी भारत के सबसे भरोसेमंद स्टैंडअप कॉमेडियनों में गिने जाते हैं।”
दिल्ली में अपने शो के दौरान समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन का इशारा करते हुए कहा, “शो तो मैं लाऊंगा,” लेकिन उन्होंने साफ बताया कि इस बार सब कुछ ज्यादा सावधानी और सतर्कता के साथ किया जाएगा। रैना के अनुसार, अगले सीजन में दर्शकों को फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उनका मौजूदा टूर भी फोन-फ्री अनुभव पर बेस्ड है। प्रदर्शन स्थल पर मोबाइल फ़ोन, स्मार्टवॉच, कैमरा और किसी भी तरह के रिकॉर्डिंग डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। यही जानकारी BookMyShow पर टिकट बुक करते समय भी साफ तौर पर दिखाई देती है।
दिल्ली में परफॉर्म करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन यश भाटिया का कहना है कि समय रैना की मजबूत वापसी देखकर उन्हें खुशी हुई है। उनका मानना है कि रैना ने कॉन्सेप्ट-बेस्ड शोज को फिर से लोकप्रिय बनाया है। आशीष सोलंकी ने जहां ‘प्रिटी गुड रोस्ट’ से इसकी शुरुआत की थी, वहीं रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ भी दर्शकों और ब्रांड्स दोनों को खूब पसंद आया, जिससे इस तरह के शोज को नई पहचान मिली। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और शो के कुछ अन्य पैनलिस्टों को जिस तरह की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, उसके बाद स्टैंडअप की दुनिया में एक तरह की चिंता और घबराहट जरूर देखने को मिली है।