क्या आप नया स्मार्टफोन लेने कि प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Find X9 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आपको दो मॉडल Oppo Find X9 और Find X9 Pro मिलेंगे। इन दोनों फोन्स में आपको AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा, ये दोनों फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर रन करते हैं। अब चलिए स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
