Get App

Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें कीम

Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Find X9 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आपको दो मॉडल Oppo Find X9 और Find X9 Pro मिलेंगे। इन दोनों फोन्स में आपको AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:02 PM
Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें कीम
Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

क्या आप नया स्मार्टफोन लेने कि प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Find X9 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आपको दो मॉडल Oppo Find X9 और Find X9 Pro मिलेंगे। इन दोनों फोन्स में आपको AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा, ये दोनों फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर रन करते हैं। अब चलिए स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro की कीमत और उपलब्धता

  • Oppo Find X9 के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। जबकि इसके 16GB RAM +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Space Black और Titanium Grey में उपलब्ध है।
  • वहीं, Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। ये सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। Find X9 Pro, Silk White और Titanium Charcoal कलर ऑप्शन में आता है।
  • Oppo Find X9 सीरीज को 21 नवंबर से Oppo India Store, Flipkart और Amazon पर खरीदा जा सकता है। कंपनी Find X9 के लिए Oppo Hasselblad Teleconverter Kit को अलग से 29,999 रुपये में भी बेच रही है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें