आज के समय में पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत कर्ज बहुत से लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन अकसर लोग केवल ब्याज दर देखकर लोन लेते हैं, जबकि कर्ज की असल लागत कई और कारकों से बनती है। इसीलिए लोन लेने से पहले उसकी कुल लागत को सही से समझना बेहद जरूरी होता है ताकि बाद में वित्तीय बोझ से बचा जा सके।
