Get App

Poco F8 सीरीज की 26 नवंबर को होगी एंट्री, OLED डिस्प्ले और धांसू बैटरी फीचर्स के साथ

Poco F8 Series: Poco अपना F8 सीरीज 26 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी Poco F8 Pro और F8 Ultra लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपकमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K90 और K90 Pro Max के रिब्रांड वर्जन हो सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:35 AM
Poco F8 सीरीज की 26 नवंबर को होगी एंट्री, OLED डिस्प्ले और धांसू बैटरी फीचर्स के साथ
Poco F8 सीरीज की 26 नवंबर को होगी एंट्री, OLED डिस्प्ले और धांसू बैटरी फीचर्स के साथ

Poco F8 Series: Poco अपना F8 सीरीज 26 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी Poco F8 Pro और F8 Ultra लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपकमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K90 और K90 Pro Max के रिब्रांड वर्जन हो सकते हैं। F8 Ultra और Pro में OLED डिस्प्ले और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अब चलिए Poco के अपकमिंग सीरीज के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Poco F8 सीरीज में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra में OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, लेकिन दोनों का डिस्प्ले साइज अलग-अलग हो सकता है। जैसे- Ultra वेरिएंट का डिस्प्ले 6.9-इंच होगा और Pro वेरिएंट का 6.59-इंच होगा। दोनों ही माडलों में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट  मिलेगा। वहीं, F8 Pro में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और F8 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है।

Poco के अपकमिंग स्मार्टफोन की चार्जिंग कैपेबिलिटीज को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। Poco F8 Pro और F8 Ultra स्मार्टफोन में यूजर्स को 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी अल्ट्रा वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी ऑफर कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें