Poco F8 Series: Poco अपना F8 सीरीज 26 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी Poco F8 Pro और F8 Ultra लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपकमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K90 और K90 Pro Max के रिब्रांड वर्जन हो सकते हैं। F8 Ultra और Pro में OLED डिस्प्ले और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अब चलिए Poco के अपकमिंग सीरीज के बारे में डिटेल में जानते हैं।
