Vivo X300 और X300 Pro 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और Zeiss लेंस के साथ

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने अगले फ्लगैशिप लाइनअप को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी 2 दिसंबर को भारत में दोपहर 12 बजे IST Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च करेगी। दोनों स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए थे।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
Vivo X300 और X300 Pro 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और Zeiss लेंस के साथ

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने अगले फ्लगैशिप लाइनअप को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी 2 दिसंबर को भारत में दोपहर 12 बजे IST Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च करेगी। दोनों स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए थे, इसके बाद पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुए और अब आखिरकार ये भारतीय खरीदारों के लिए आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि टेक दिग्गज ने भारत के लिए एक एक्सक्लूसिव रेड कलर वेरिएंट की भी घोषणा की है। आने वाले Vivo X300 और X300 Pro के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, वह सब यहां है।

Vivo X300 And X300 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • दोनों डिवाइसों में एक जैसी पावरफुल टेक्नोलॉजी दी गई है। इनमें MediaTek का 3nm Dimensity 9500 चिपसेट शामिल है, जिसे Vivo के इन-हाउस Pro Imaging VS1 चिप और V3+ इमेजिंग चिप के साथ जोड़ा गया है। इस कॉम्बिनेशन से तेज प्रोसेसिंग, बेहतर थर्मल एफिशिएंसी और बेहतरीन इमेजिंग परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।
  • Vivo X300 Pro में दोनों में से ज्यादा एडवांस कैमरा सिस्टम है। इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर, 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP का HPB APO टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50MP का Samsung JN1 सेंसर मिलेगा।
  • स्टैंडर्ड Vivo X300 में भी ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, लेकिन एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ। इसमें 200MP का HPB मेन कैमरा, Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और Pro मॉडल की तरह ही 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
  • Vivo ने एक खास Telephoto Extender Kit भी जारी की है, जिसमें Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस हैं। कैमरा ऐप में टेलीफोटो मोड के साथ आसानी से काम करने के लिए डिजाइन की गई यह किट ऑटोमैटिक डिटेक्शन के लिए NFC को भी सपोर्ट करती है।

Vivo X300 And X300 Pro की भारत में कीमत (अनुमित)


हालांकि, कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि भारत में इसे किस कीमत लॉन्च किया जाएगा। लेकिन X के कई विश्वसनीय टिप्सटरों ने शुरुआती अनुमान शेयर किए हैं। उनके अनुसार, Vivo X300 के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये हो सकती है। वहीं, Vivo X300 Pro की कीमत 99,999 रुपये होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G पर मिल रहा ₹33,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।