टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा

Apple CEO candidates: Apple के लिए 2026 बहुत खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी कई बड़े प्लान पर काम कर रही है। जिसमें नए Siri अपग्रेड से लेकर iPhones के लिए एक अलग लॉन्च साइकिल तक शामिल है। Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा CEO टिम कुक अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा

Apple CEO candidates: Apple के लिए 2026 बहुत खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी कई बड़े प्लान पर काम कर रही है। जिसमें नए Siri अपग्रेड से लेकर iPhones के लिए एक अलग लॉन्च साइकिल तक शामिल है। अब Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के मौजूदा CEO टिम कुक अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं। और उनकी जगह कंपनी को एक नया लीडर मिल सकता है, जो Apple को एक अलग फेज में लेकर जाएगा।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि टिम कुक के बाद कौन इस पोजिशन के लिए काबिल होगा। फिलहाल, अलग-अलग रिपोर्ट्स चार बड़े नामों की ओर इशारा कर रही हैं, जिनमें- जॉन टर्नस, क्रेग फेडेरिघी, ग्रेग जोस्विएक और जेफ विलियम्स शामिल हैं। अब बिना देर किए, आइए जानते हैं कि ये चारों कौन हैं और Apple में इस समय कौन-कौन सी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

ये हो सकते हैं Apple के नए CEO


Jeff Williams: जेफ विलियम्स Apple में डिजाइन, वॉच और हेल्थ के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट हैं और सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं। उन्हें लंबे समय से कुक के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि बोर्ड इस बार यंग कैंडिडेट की तलाश में है, इसलिए उनके चुने जाने की संभावना थोड़ी कम है।

Greg Joswiak: वह Apple में World Wide मार्केटिंग के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट हैं और सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं। वह इस रेस में शामिल तो जरूर हैं, लेकिन बाकी तीनों दावेदारों के मुकाबले वे ज्यादा मजबूत उम्मीदवार नहीं माने जा रहे हैं।

Craig Federighi: वह Apple में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट हैं। अगर बोर्ड सॉफ्टवेयर रणनीति की ओर झुकता है, तो क्रेग पहली पसंद के तौर पर सामने आ सकते हैं। क्योंकि कंपनी AI-पावर्ड सिस्टम को देख रही है, इसलिए कंपनी की जर्नी में सॉफ्टवेयर सबसे अहम भूमिका निभा रहा है।

John Ternus: जॉन टर्नस Apple के CEO पद के लिए सबसे मजबूत कैंडिडेट हैं। मौजूदा समय में वह कंपनी में इंजीनियरिंग के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। वह युवा हैं और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने AirPods, iPad और कई बड़े प्रोजेक्ट्स को संभाला है। जिसकी वजह से उनका नाम टॉप पर माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G पर मिल रहा ₹33,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।