घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं Ration Card e-KYC, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Ration Card e-KYC: केंद्र सरकार जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के लिए राशन कार्ड जारी करती है। वहीं, इसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपके राशन कार्ड की e-KYC नहीं हुई है तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं Ration Card e-KYC, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Ration Card e-KYC: केंद्र सरकार जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के लिए राशन कार्ड जारी करती है। वहीं, इसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपके राशन कार्ड की e-KYC नहीं हुई है तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा और आपका नाम भी राशन कार्ड से हट जाएगा। बता दें कि राशन कार्ड जहां खाद्य सुरक्षा का जरूरी दस्तावेज है, वहीं ये पहचान प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कुछ वक्त बाद इसका वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है।

अब हर 5 साल में अनिवार्य होगी Ration Card e-KYC

बदले गए नियमों के मुताबिक, अब सभी कार्ड होल्डर को हर 5 साल में e-KYC कराना अनिवार्य होगा। जिन लाभार्थियों ने 2013 के आसपास इस प्रोसेस को पूरा किया था, उनके लिए राशन कार्ड अपडेट करना जरूरी हो गया है। राहत की बात यह है कि डिजिटल प्रोसेस के चलते e-KYC कराना काफी आसान हो गया है और ज्यादातर लोग इसे घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। अब आइए आपको बताते हैं कि कैसे करें e-KYC?


घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड की e-KYC?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Mera Ration और Aadhaar FaceRD ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना लोकेशन सेलेक्ट करें।
  • अब अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, Captcha Code और OTP रजिस्टर करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आधार से जुड़ी आपकी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसके बाद फेस स्कैन करने के लिए Face eKYC का ऑप्शन चुनें और मोबाइल सेल्फी कैमरे से स्कैन करें
  • इतना करते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

e-KYC हुआ या नहीं कैसे पता करें?

अगर आपने प्रोसेस पूरी कर लिया है और ये देखना चाहते हैं कि e-KYC सफल हुई या नहीं, तो ऐप में दोबारा लॉगिन करें।

  • Mera Ration ऐप खोलें और लोकेशन एंटर करें।
  • राशन कार्ड e-KYC चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से Mera KYC ऐप या Mera Ration ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना लोकेशन एंटर करें।
  • इसके बाद आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी भरें।
  • इसके बाद आपको Ration Card e-KYC स्टेटस दिख जाएगा।
  • अगर Status Y दिखे तो समझें कि e-KYC पूरा हो गया है।
  • और अगर Status N दिख रहा है, तो समझ लिजिए आपकी e-KYC अभी पूरी नहीं हुई है।

ऑफलाइन Ration Card e-KYC का आसान तरीका

अगर आप ऑनलाइन Ration Card का e-KYC नहीं करवा पा रहे हैं या फिर कोई दिक्कत आ रही है, तो आप सीधे राशन कार्ड डीलर के पास जा सकते हैं। नहीं तो CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर पर भी जाकर e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना होगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp new feature: अब बिना नंबर सेव किए WhatsApp से करें चैट, अपनाएं ये आसान टिप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।