Ration Card e-KYC: केंद्र सरकार जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के लिए राशन कार्ड जारी करती है। वहीं, इसका लाभ सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपके राशन कार्ड की e-KYC नहीं हुई है तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा और आपका नाम भी राशन कार्ड से हट जाएगा। बता दें कि राशन कार्ड जहां खाद्य सुरक्षा का जरूरी दस्तावेज है, वहीं ये पहचान प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कुछ वक्त बाद इसका वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है।
अब हर 5 साल में अनिवार्य होगी Ration Card e-KYC
बदले गए नियमों के मुताबिक, अब सभी कार्ड होल्डर को हर 5 साल में e-KYC कराना अनिवार्य होगा। जिन लाभार्थियों ने 2013 के आसपास इस प्रोसेस को पूरा किया था, उनके लिए राशन कार्ड अपडेट करना जरूरी हो गया है। राहत की बात यह है कि डिजिटल प्रोसेस के चलते e-KYC कराना काफी आसान हो गया है और ज्यादातर लोग इसे घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। अब आइए आपको बताते हैं कि कैसे करें e-KYC?
घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड की e-KYC?
e-KYC हुआ या नहीं कैसे पता करें?
अगर आपने प्रोसेस पूरी कर लिया है और ये देखना चाहते हैं कि e-KYC सफल हुई या नहीं, तो ऐप में दोबारा लॉगिन करें।
ऑफलाइन Ration Card e-KYC का आसान तरीका
अगर आप ऑनलाइन Ration Card का e-KYC नहीं करवा पा रहे हैं या फिर कोई दिक्कत आ रही है, तो आप सीधे राशन कार्ड डीलर के पास जा सकते हैं। नहीं तो CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर पर भी जाकर e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना होगा।