WhatsApp new feature: अब बिना नंबर सेव किए WhatsApp से करें चैट, अपनाएं ये आसान टिप्स

WhatsApp new feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है। इस बार भी कंपनी अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने कि लिए एक नए फीचर को ऐड किया है। जिसके तहत यूजर अब बिना नंबर सेव किए सीधे WhatsApp से चैट कर सकेंगे।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
अब बिना नंबर सेव किए WhatsApp से करें चैट, अपनाएं ये आसान टिप्स

WhatsApp new feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है। इस बार भी कंपनी अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने कि लिए एक नए फीचर को ऐड किया है। जिसके तहत यूजर अब बिना नंबर सेव किए सीधे WhatsApp से चैट कर सकेंगे। हालांकि, पहले यह फीचर नहीं होने की वजह से यूजर्स को नंबर सेव करना पड़ता था, तभी वह चैट, कॉल और वीडियो कॉल कर पाते थे। लेकिन अब कंपनी ने यूजर की परेशानियों को देखते हुए इस फीचर को पेश किया है। चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp से मैसेज भेज पाएंगे।

इन स्टेप्स को फॉलो कर बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे भेजे मैसेज

  • इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
  • फिर उस पर्सन का नंबर कॉपी करें जिससे आपको चैट करना है।
  • इसके बाद किसी भी मौजूदा चैट या खुद की चैट सेक्शन में जाएं।
  • और अपने चैट बॉक्स में कॉपी किए गए नंबर को पेस्ट कर दें।
  • हो सके तो कंट्री कोड के साथ जैसे +91 या जिस देश का नंबर है वहां का कोड भी डालें।
  • इसके बाद वो नंबर खुद को भेज दें या किसी अपनी पर्सनल चैट में सेंड कर लें।
  • नंबर भेजते ही वह ब्लू लिंक में बदल जाएगा।
  • अब इस नंबर पर क्लिक करते ही सामने वाले की प्रोफाइल और चैट विंडो खुल जाएगी
  • इसके बाद सीधे उस नंबर पर मैसेज भेजा जा सकता है

यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें रोज काम या बिजनेस के सिलसिले में कई अनजान नंबरों से कॉल आती हैं। जैसे कोरियर एजेंट, ऑनलाइन डिलीवरी पर्सन या सर्विस प्रोवाइडर, जो अक्सर WhatsApp पर लोकेशन मांगते हैं। ऐसे में हर नंबर सेव करना जरूरी नहीं होता। इस ट्रिक की मदद से बिना सेव किए लोकेशन भेजना, चैट करना या डॉक्यूमेंट शेयर करना बेहद आसान हो जाता है।


यह भी पढ़ें: OnePlus 13 पर मिल रहा है 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, कीमत ₹60,000 से भी कम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।