आजकल डिजिटल पेमेंट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। खासकर यूपीआई (UPI) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए खरीददारी करना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन कई बार तकनीकी दिक्कतें, नेटवर्क प्रॉब्लम या गलत जानकारी की वजह से आपका पेमेंट फेल हो सकता है, जिससे न सिर्फ परेशानी होती है, बल्कि कई बार आपके पैसे भी कट जाते हैं। ऐसे में घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।
