Get App

UPI या क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन हो गया फेल? इन स्टेप्स को अपनाकर तुरंत निकालें समाधान

UPI और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन फेल होने के पीछे नेटवर्क समस्या, गलत जानकारी, ट्रांजैक्शन लिमिट पार होना और बैंक के फ्रॉड अलर्ट जैसे कारण होते हैं। आइए जानें कि कैसे रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि समय पर समाधान हो सके।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 3:29 PM
UPI या क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन हो गया फेल? इन स्टेप्स को अपनाकर तुरंत निकालें समाधान

आजकल डिजिटल पेमेंट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। खासकर यूपीआई (UPI) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए खरीददारी करना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन कई बार तकनीकी दिक्कतें, नेटवर्क प्रॉब्लम या गलत जानकारी की वजह से आपका पेमेंट फेल हो सकता है, जिससे न सिर्फ परेशानी होती है, बल्कि कई बार आपके पैसे भी कट जाते हैं। ऐसे में घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।

यूपीआई पेमेंट फेल होने के कारण

सबसे पहले जान लें कि यूपीआई पेमेंट फेल होने की आम वजहें क्या होती हैं। इसके पीछे नेटवर्क स्लो या डाउन होना, बैंक सर्वर की समस्या, ऐप का पुराना वर्जन, गलत अकाउंट डिटेल्स या ट्रांजैक्शन लिमिट का पार हो जाना मुख्य कारण हैं। साथ ही बार-बार पेमेंट बटन दबाना भी दिक्कत पैदा कर सकता है। वहीं, क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के फेल होने के पीछे क्रेडिट लिमिट कम होना, कार्ड नंबर गलत होना, या कार्ड एक्सपायर होना, OTP फेल होना, और बैंक का फ्रॉड अलर्ट सिस्टम होना शामिल है। बैंक सुरक्षा कारणों से भी कई बार पेमेंट को रोक सकता है।

अगर आपका यूपीआई पेमेंट फेल हो गया है तो सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट और यूपीआई ऐप में ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करें। यदि पैसे कट गए हैं तो आमतौर पर 24 से 48 घंटे के भीतर पैसे अपने आप वापस आ जाते हैं। इसके बाद, ट्रांजैक्शन ID नोट करके ऐप या बैंक में शिकायत दर्ज कराएं। यदि 3 से 5 दिन में समस्या का समाधान न हो तो बैंक की शिकायत निवारण सेल में मामला बढ़ाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें