Smart TV: क्या आप नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। दरअसल, जब से OTT ऐप्स की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, तभी से रेगुलर टीवी की जगह स्मार्ट टीवी की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। दमदार साउंड, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बड़ी स्क्रीन की वजह से भी ग्राहक इन स्मार्ट टीवी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में इस समय कई तरह के TV आ रहे हैं, जो कहने को तो स्मार्ट हैं पर उनमें बहुत सारे फीचर्स मिसिंग हैं। इसलिए जब भी आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोचें तो इन पांच फीचर्स को जरूर चेक कर लें। इससे आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस न सिर्फ बेहतर होगा, बल्कि बाद में कोई पछतावा नहीं होगा।
