Crude Oil prices fall:अमेरिका में क्रूड और फ्यूल इन्वेंट्री बढ़ने से बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड वायदा 28 सेंट यानी 0.43 फीसदी गिरकर 64.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले सत्र में इसमें 1.1 फीसदी की बढ़त हुई थी। इसी तरह अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट WTI क्रूड 24 सेंट या 0.4 फीसदी फिसलकर 60.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।दरसअल, अमेरिका में क्रूड और फ्यूल इन्वेंट्री बढ़ने से यह संकेत मिला कि बाजार में सप्लाई मांग से ज्यादा हो रही है।
