Gold price today : ग्लोबल इक्विटीज में गिरावट, टेक कंपनियों के महंगे वैल्यूएशन को लेकर फैली बेचैनी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदें कम होने से निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा है। सोना $4,070 प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा है। पिछले सेशन में यह 0.6% ऊपर बंद हुआ था। बुधवार को आने वाली एनवीडिया कॉर्प की हाई-स्टेक अर्निंग्स रिपोर्ट आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस डेवलपमेंट से जुड़े स्टॉक्स को लेकर इन्वेस्टर्स के हिम्मत की जांच करेगी। ध्यान रखने की बात है कि जब इन्वेस्टर्स मार्केट की उथल-पुथल से बचने की कोशिश करते हैं तो सोना अक्सर अच्छा परफॉर्म करता है। लेकिन शॉर्ट टर्म में इसे नुकसान भी हो सकता है क्योंकि ट्रेडर्स को लेवरेज्ड पोजीशन अनवाइंड करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
