
Coffee Price: कॉफी के दाम इंटरनेशनल मार्केट में एक हफ्ते के नीचे फिसल गए हैं। दो दिनों की तेजी के बाद कॉफी की कीमतों में गिरावट आई। 1 हफ्ते के निचले स्तरों पर दाम पहुंचे। कॉफी के भाव 402/Lbs डॉलर के नीचे फिसले। बंपर उत्पादन की उम्मीद से गिरावट आई। ब्राजील में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। ब्राजील में 71 मिलियन बैग उत्पादन संभव है। उत्पादन पिछले साल से 13% ज्यादा संभव है। 2026/27 में सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। 7-10 मिलियन बोरी ज्यादा सप्लाई संभव है।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉफी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह 1 फीसदी लुढ़का है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक 26 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 साल में कॉफी की कीमतों में 42 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
भारत में कॉफी का हाल
इधर कॉफी बोर्ड 2047 तक भारत में उत्पादन दो गुना होने की उम्मीद जता रहा है। वर्तमान में, भारत का कॉफी उत्पादन लगभग 3.5 लाख टन है, जिसे बोर्ड ने अगले 25 वर्षों में बढ़ाकर 7 लाख टन तक ले जाने की योजना बनाई है।
कॉफी बोर्ड ने कहा कि ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में करीब एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को कॉफी क्षेत्र में लाने की योजना है। कॉफी बोर्ड के अनुसार रोबस्टा कॉफी की ऊंची गुणवत्ता वाली कलम तैयार करने के लिए जैन इरिगेशन के साथ मिलकर टिश्यू कल्चर का बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसका लाभ किसानों को 2026-27 से मिलने लगेगा। वर्तमान में भारत में लगभग 4.05 लाख हेक्टेयर में कॉफी की खेती होती है।
देश का कॉफी एक्सपोर्ट आंकड़ा
कॉफी के एक्सपोर्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019-20 में 739 मिलियन डॉलर कॉफी का एक्सपोर्ट हुआ था, जो 2021-22 में बढ़कर 1020 मिलियन डॉलर पर पहुंचा था। वहीं 2022-23 में 1150 मिलियन डॉलर, 2023-24 में 1290 मिलियन डॉलर और 2024-25 में 1800 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।