Stock market : भारत के हेडलाइन इक्विटी इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 19 नवंबर को धीमी शुरुआत की है। खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का सेंटिमेंट खराब हो गया है। 18 नवंबर में छह सेशन की तेजी थमने के बाद आज हमारे बेंचमार्क के ट्रेंडिंग सेशन की शुरुआत सु्स्ती के साथ हुई है। ग्लोबल स्टॉक मार्केट दबाव में ट्रेड कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। S&P 500 और Nasdaq जैसे बड़े U.S. इंडेक्सों को हाल के दिनों काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
